Surprise Me!

फिर से मां बनीं Gauahar Khan, फिल्म industries से लेकर fans तक लगा बधाइयों का तांता

2025-09-03 21 Dailymotion

एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में दूसरी बार मां बनने की खुशखबरी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपने पति जैद दरबार के साथ इंस्टाग्राम पर collaboration में एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने खूबसूरत कार्ड शेयर करते हुए अपने दूसरे बेटे के जन्म की खुशी जाहिर की है। कार्ड में लिखा है कि जेहान अब अपने छोटे भाई का वेलकम करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी के साथ कार्ड में बेटे के जन्म की तारीख 1 सितंबर 2025 भी लिखी हुई है। गौहर खान के घर नन्हें सदस्य के आगमन से उनके परिवार से लेकर दोस्त और फैंस के बीच खुशी की लहर है।<br /><br /><br />#GauaharKhan #ZaidDarbar #BabyBoy #SecondBaby #BollywoodNews #Newborn #CelebrityBaby #BollywoodMom #ParentingJoy #MomLife #DadLife #BigBrotherZeehan #BabyAnnouncement #NewArrival #FamilyGoals #MotherhoodMoments #IndianCelebs #BollywoodCouple #BlessedFamily #HappyNews #CelebrityParents #WelcomeBaby #ians<br />

Buy Now on CodeCanyon