टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों पति दीपक चौहान के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही हैं। इस कपल ने अपने ट्रिप की खास तस्वीरों को बुधवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में आरती और दीपक की केमिस्ट्री साफ झलक रही है। पहली तस्वीर में आरती अपने पति दीपक के गले में हाथ डाले मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में आरती कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं, जबकि दीपक अपनी पत्नी को प्यार भरी नजरों से निहार रहे हैं। तस्वीर में दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है।<br /><br /><br />#AartiSingh #DeepakChauhan #NewYorkTrip #CelebrityVacation #RomanticPhotos #CoupleGoals #StylishLook #ViralPictures #ISKCONWedding #TrijuginarayanTemple #LoveStory #HoneymoonVibes #SocialMediaBuzz #TrendingCouple #FashionGoals #IndianTVStars #CuteCouple #RomanticGetaway #FansReaction #TravelDiaries #CoupleChemistry #TellyCouple<br />