नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक हुई। जीएसटी परिषद की ओर से भारत के अप्रत्यक्ष कर ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव किया गया है। इस कारण 22 सितंबर से देश में कई चीजों के दामों में काफी देखने को मिलेगी और इससे आम जनता को सीधे फायदा होगा।<br /><br />#GSTCouncil #NirmalaSitharaman #GSTReform #IndirectTax #PriceReduction #TaxChanges #IndiaEconomy #SushmaSwarajBhavan #GSTUpdate #EconomicReform<br />