Surprise Me!

पिता को खोकर टूटीं Monalisa, खास पलों को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट में लिखा– "I Love You Forever BABA"

2025-09-04 11 Dailymotion

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा के पिता का निधन हो गया है। ये दुखद खबर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक इमोशनल नोट लिखते हुए फैंस के साथ शेयर की। फादर को याद करते हुए मोनालिसा ने एक प्यारे नोट के साथ फादर के संग बिताए पलों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। मोनालिसा की इस पोस्ट पर फैंस उनके पिता को श्रद्धांजलि देते नजर रहे हैं। बता दें मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। वे भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में 'रणभूमि', 'हम हैं खलनायक', 'जाड़े में बलमा प्यारा लागे', 'पॉकेट गैंगस्टर्स' और 'पवन राजा' जैसी कई फिल्मों में काम किया है और सोशल मीडिया पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। फिल्मों के अलावा, वो 'लाल बनारसी', 'बेकाबू', 'नमक इश्क का' और 'माता की महिमा' सहित कई टेलीविजन शो में भी काम कर चुकी हैं। वे डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' और 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रह चुकी हैं।<br /><br />#Monalisa #AntaraBiswas #BhojpuriActress #FatherDeath #EmotionalPost #Tribute #RIPBaba #InstagramPost #Memories #Grief #FamilyLoss #BollywoodNews #TVShows #NachBaliye #BiggBoss #LalBanarasi #Bekaboo #NamakIshqKa #MataKiMahima #FansSupport #HeartfeltMessage #SocialMedia #ians<br />

Buy Now on CodeCanyon