एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख अपनी मासूमियत और सादगी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाए रखती हैं। फिल्मों के अलावा, वह अक्सर अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ खास पोस्ट करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों में जेनेलिया का अंदाज किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहा है। उन्होंने डार्क ब्राउन कलर का लहंगा पहना हुआ है, जिसमें गोल्डन कलर की स्ट्राइप्स हैं। इस आउटफिट की खास बात उसका दुपट्टा है, जो लाइट बेज कलर का फ्लोरल प्रिंटेड है।<br /><br />#GeneliaDeshmukh #GeneliaDeshmukhInstagram #GeneliaDeshmukhInstaPost #GeneliaDeshmukhNewPhoto #GeneliaDeshmukhLatestPhoto #GeneliaDeshmukhinlehanga #GeneliaDeshmukhinTraditionalOutfit #GeneliaDeshmukh'sTraditionalLook<br />