अपनी बिंदास और बोल्डनेस पर्सानैलिटी के लिए के जाने जानी वाली टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वे ट्रडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें वे व्हाइट सूट में नजर आ रही हैं, जो उनकी सुंदरता को और निखार रहा है। मिनिमल मेकअप के साथ बड़े-बड़े झुमके उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं। वीडियो में निया पूजा करती नजर आ रही हैं। वहीं, बाकी तस्वीरों में वे फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। इस पोस्ट की तस्वीरों और वीडियोज में उनके साथ लाफ्टर शेफ्स – अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के सेलेब्स भी नजर आए। फैंस उनके इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कमेंट्स में उनके लिए प्यार भरे मैसेज लिख रहे हैं।<br /><br /><br />#NiaSharma #TraditionalLook #IndianActress #WhiteSuit #EthnicWear #MinimalMakeup #BigEarrings #PoojaVibes #SpiritualLook #InstagramPost #ViralPhotos #TVStar #GlamorousLook #BoldPersonality #DesiStyle #TrendingNow #CelebrityStyle #WorshipVibes #FansLove #FashionGoals #StyleInspo #FestiveLook<br />