Surprise Me!

पंजाब की बाढ़ आपदा में Diljit Dosanjh ने आगे बढ़ाया हाथ, हिंदी भाषा में दिया ये खास message

2025-09-04 1,532 Dailymotion

पिछले कुछ दिनों से पंजाब, हरियाणा, यूपी और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ ने कहर ढा रखा है। इन इलाकों में नदियां उफान पर हैं। जिसके चलते हजारों लोग डिस्प्लेस्ड होने को मजबूर हैं। हालांकि बाढ़ की वजह से पंजाब के हालात ज्यादा खराब हैं और यहां की सिचुएशन और भी गंभीर होती जा रही है। खासकर पंजाब में बाढ़ ने खूब तबाही मचाई है। तकरीबन पंजाब के सारे जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। संकट की इस घड़ी में कुछ लोग आगे बढ़कर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया के जरिये सेलेब्रिटी भी बाढ़ पीड़ितों की हेल्प के लिए लगातार अपील करते नजर आ रहें हैं। इसी लिस्ट में मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लोगों से बड़ी संख्या में आगे आने और लोगों की हेल्प करने की अपील की है।<br /><br /><br />#FloodRelief #PunjabFlood #HaryanaFlood #UPFlood #HimachalFlood #DisasterRelief #SaveLives #FloodHelp #EmergencyResponse #FloodCrisis #NaturalDisaster #HelpFloodVictims #DiljitDosanjh #CelebritySupport #SocialMediaHelp #RescueOperations #HumanitarianAid #RainFlood #RiverOverflow #StaySafe #FloodAwareness #TogetherWeCan #DiljitDosanjh #ians<br />

Buy Now on CodeCanyon