BIG REVEAL: Bolton ने खोली Trump की पोल, Modi से रिश्ते पर बड़ा खुलासा! जानिए कैसे पूर्व NSA ने ट्रंप की नीतियों से भारत-अमेरिका संबंधों में आई दरार को उजागर किया। <br />पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति पर गंभीर सवाल उठाए हैं और भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बोल्टन ने साफ कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत संबंध अब पहले जैसे नहीं रहे और यह किसी भी विदेशी नेता के लिए एक सबक है कि ट्रंप के साथ निजी दोस्ती अंतरराष्ट्रीय संबंधों में स्थायी सुरक्षा कवच नहीं हो सकती। बोल्टन के अनुसार, ट्रंप हमेशा अंतरराष्ट्रीय रिश्तों को अपने व्यक्तिगत समीकरणों के चश्मे से देखते हैं, जिससे अमेरिका की वैश्विक स्थिति और उसके सहयोगियों के साथ संबंध कमजोर हुए हैं। <br />बोल्टन ने ब्रिटिश मीडिया पोर्टल LBC को दिए इंटरव्यू में बताया कि ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीतियों और नई दिल्ली की लगातार आलोचना ने भारत-अमेरिका संबंधों को पिछले दो दशकों के सबसे कठिन दौर में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस की नीतियों ने भारत-अमेरिका संबंधों को दशकों पीछे धकेल दिया है और इससे भारत को रूस और चीन जैसे देशों की ओर झुकने के लिए मजबूर होना पड़ा है। बोल्टन के अनुसार, बीजिंग ने खुद को अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के विकल्प के तौर पर पेश किया है, जिसका फायदा उठाया जा रहा है। <br />बोल्टन ने यह भी जोर दिया कि अमेरिका में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों की सरकारों ने हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि भारत रूस पर अपनी निर्भरता कम करे और चीन को अपनी सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती के रूप में देखे। हालांकि, ट्रंप ने इस संतुलन को पूरी तरह से उलट दिया। बोल्टन के बयान ऐसे समय में आए हैं जब डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन का दौरा करने वाले हैं, और उनकी विदेश नीति को लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं। अमेरिकी टैरिफ ने भारत समेत पूरी दुनिया में खलबली मचाई है, और अमेरिका में ही ट्रंप की नीतियों की इस कदर आलोचना कई बड़े संकेत दे रही है। <br />About the Story: <br />Former US NSA John Bolton reveals crucial insights into Donald Trump's foreign policy and its impact on India-US relations. He highlights how Trump's personal approach to international ties has strained relations with key allies like India, pushing New Delhi closer to Russia and China. This analysis comes amid growing global criticism of Trump's tariff policies and ahead of his visit to Britain, intensifying debates around his international strategies. <br /> <br />#TrumpBoltonExposed #IndiaUSRelations #TrumpTariff #ModiTrump #OneindiaHindi<br /><br />Also Read<br /><br />Teachers Day: कौन थे नरेंद्र मोदी के गुरु 'वकील साहब'? जिनसे सीखी राजनीति और बने भारत के प्रधानमंत्री :: https://hindi.oneindia.com/news/india/narendra-modi-guru-laxmanrao-inamdar-story-on-teachers-day-1378877.html?ref=DMDesc<br /><br />Teachers Day 2025: क्या स्कूल में नटखट थे नरेंद्र मोदी? मिलिए उन टीचरों से, जिन्होंने बनाया देश का PM! :: https://hindi.oneindia.com/news/india/teachers-day-2025-pm-narendra-modi-school-teachers-list-know-untold-childhood-stories-news-hindi-1378809.html?ref=DMDesc<br /><br />ट्रंप की पार्टी में भारत की ताकत देख हिल जाएगा पाकिस्तान! राष्ट्रपति ने बेस्ट फ्रेंड मस्क को भी रखा बाहर :: https://hindi.oneindia.com/news/international/donald-trump-hosts-tech-ceos-for-white-house-dinner-elon-musk-absent-from-guest-list-1378807.html?ref=DMDesc<br /><br /><br /><br />~HT.178~GR.124~
