इज़रायली-फिलिस्तीनी मैगज़ीन +972, हिब्रू भाषा की पत्रिका Local Call, और ब्रिटेन के The Guardian अखबार की संयुक्त पड़ताल ने Israel की पोल खोल दी है। इज़रायल की अपनी मिलिट्री इंटेलिजेंस डेटाबेस बताता है कि Gaza से पकड़े गए कैदियों में से सिर्फ 25 फीसदी ही लड़ाके हैं जिन्हें वो आतंकी मानता है...बाकी 75 फीसदी यानी लगभग साढ़े 4 हजार लोग बेगुनाह नागरिक हैं, जिन पर कोई ठोस सबूत तक नहीं है। पकड़े गए कुल 6,000 फिलिस्तीनियों में से मात्र 1 हजार 450 के बारे में कहा गया कि वे हमास या PIJ से जुड़े हैं। बाकी हज़ारों लोग सिर्फ इसलिए जेलों में ठूंस दिए गए क्योंकि इज़रायल का 2002 का “Unlawful Combatants” कानून कहता है कि किसी को भी बिना सबूत, सिर्फ शक़ के आधार पर बंद किया जा सकता है। <br /> <br /> <br />#israelvshamas #TheGuardian #LocalCall #reportsopalestineprisoner #Israel #Palestine #IsraelWarCrimes #FreePalestine #Gaza #IsraelPrisons #HumanRights #OneIndia<br /><br />~HT.178~ED.104~GR.124~