केंद्र सरकार ने जीएसटी में रिफॉर्म किया है। लेकिन इस बीच केरल कांग्रेस की एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल है। दरअसल केरल कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया पर एक चार्ट दिखाया गया है, जिसमें सिगरेट, सिगार और तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी बढ़ाया गया है, लेकिन बीड़ी पर जीएसटी कम कर दिया गया है। इस पोस्ट में लिखा है कि "बीड़ी और बिहार दोनों 'B' से शुरू होते हैं, अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता।" कांग्रेस की इस पोस्ट से एनडीए नेता भड़क गए हैं और तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। <br /><br /> #BiharElection2025, #KeralaCongress, #bidigst, #BiharCongress, #KeralaCongressTweet, #BiharChunav, #Congress, #GSTReform, #bidibihar, #bidibiharcongress, #keralacongressbidibihar, #bidibiharcomparison
