Surprise Me!

‘Baaghi 4’ Public Review: टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू की बागी 4 ने जीता दर्शकों का दिल

2025-09-05 11 Dailymotion

मुंबई: टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू की फिल्म 'बागी 4' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को ए हर्षा ने डायरेक्ट किया है और एक्शन से भरपूर इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ ने अपने एक्शन सीन्स से लोगों का दिल जीत लिया है। संजय दत्त ने अपने नेगेटिव रोल से फिल्म में जान डाल दी, जबकि हरनाज संधू ने अच्छी शुरुआत की है। दर्शकों ने बताया, “फिल्म के एक्शन सीन्स और गानें बहुत अच्छे हैं और अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं, तो बागी 4 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।” लोगों ने इस फिल्म को 3.5/5 स्टार्स दिए। <br /><br />#Baaghi4 #PublicReview #TigerShroff #HarnaazSandhu #A.Harsha #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #ians

Buy Now on CodeCanyon