Surprise Me!

Diwali-Chhath पर घर जाने की टेंशन ख़त्म? 61 दिनों तक चलेंगी Special Trains, पूरी जानकारी यहां

2025-09-05 27 Dailymotion

Diwali-Chhath पर चलेगी Special Train? रेलवे का बड़ा ऐलान, देखें पूरी List | त्योहारी सीज़न में घर जाने वालों के लिए रेलवे ने शुरू कीं कई स्पेशल ट्रेनें, जानिए क्या है आपकी ट्रेन का रूट और टाइमिंग! <br />देश में गणेश उत्सव के साथ ही त्योहारी सीज़न की शुरुआत हो चुकी है और अब नवरात्रि, दीपावली व छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ी घोषणा की है। उत्तर रेलवे ने बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनों के संचालन की तारीख और समय जारी कर दिया है। ये स्पेशल ट्रेनें सितंबर से नवंबर के बीच चलाई जाएंगी, ताकि त्योहारों पर लोग आसानी से अपने घरों तक पहुंच सकें। <br />इस वीडियो में हम आपको दिल्ली से बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए चलने वाली सभी महत्वपूर्ण त्योहार स्पेशल ट्रेनों की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। इनमें ट्रेन संख्या 04094 (हजरत निजामुद्दीन से पटना) और 04093 (पटना से हजरत निजामुद्दीन) शामिल हैं, जो सितंबर से नवंबर तक प्रतिदिन चलेंगी और इनमें सभी एसी कोच होंगे। साथ ही, आनंद विहार टर्मिनल से पाटलिपुत्र के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (04096/04095) भी चलाई जा रही है, जिसमें एसी, स्लीपर और साधारण कोच उपलब्ध होंगे। नई दिल्ली से हसनपुर रोड और हावड़ा से सासाराम के रास्ते नई दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की जा रही हैं, जो 61 दिनों तक यात्रियों को सेवा प्रदान करेंगी। <br />About the Story: <br />Indian Railways has announced several special trains for the festive season, including Diwali and Chhath Puja, to manage the increased passenger rush. These trains will operate from September to November, connecting major cities like Delhi to Bihar and Uttar Pradesh. This video provides a detailed overview of the routes, timings, and coach availability for these festival special trains, aiming to facilitate safe and timely travel for millions. <br /> <br />#SpecialTrains #DiwaliSpecialTrains #ChhathSpecialTrains #IndianRailways #FestivalTrains<br /><br />~ED.276~HT.408~GR.124~

Buy Now on CodeCanyon