फिल्म मन्नू क्या? करेगा की कास्ट में एक्टर व्योम, एक्ट्रेस साची, एक्टर राजेश कुमार और डायरेक्टर संजय त्रिपाठी ने हाल ही में IANS के साथ एक खास बातचीत में फिल्म की कहानी, अपने किरदारों और शूटिंग के दौरान के एक्सपीरिएंसेस को शेयर किया। बातचीत के दौरान जब फिल्म के टाइटल के बारे में पूछा गया तो टीम ने बताया कि फिल्म में आखिर में 'मन्नू क्या? करेगा' इसका जवाब दर्शकों को फिल्म देखने के बाद मिलेगा। राजेश कुमार ने फिल्म की खासियत बताते हुए कहा कि ये एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म है। फिल्म में लीड रोल निभा रहे व्योम और साची ने बताया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को क्यों चुना और इससे उन्हें क्या सीखने को मिला। यंगस्टर्स के काम की तारीफ करते हुए राजेश कुमार ने 'सैय्यारा' फिल्म का भी ज़िक्र किया। बातचीत के अंत में टीम ने दर्शकों से ‘मन्नू क्या? करेगा’ देखने की अपील की।<br /><br /><br />#MannuKyaKarega #Vyom #Saachi #RajeshKumar #SanjayTripathi #FamilyFilm #CleanCinema #BollywoodFilm #IndianCinema #YouthActors #InspiringFilm #LifeChoices #EmotionalDrama #MoviePromotion #CharacterJourney #SuspenseEnding #CinemaWithMessage #FilmIndustry #NewRelease #StorytellingMatters #WatchNow #MustWatchFilm<br />
