सवाईमाधोपुर. लंबे समय से रोडवेज बसों की कमी की समस्या से जूझ रहा सवाईमाधोपुर डिपो का इंतजार अब खत्म हो गया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर मुख्यालय से डिपो को पांच नई बसें मिली है। इससे यात्रियों को सफर में सहूूलियत मिलेगी। इससे रोडवेज बेडे की बसों में भी बढ़ोतरी हुई है। अब 35 हुई डिपो में बसे<br /><br />पांच नई बसे आवंटित होने के बाद अब सवाईमाधोपुर डिपो में बसों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। इससे पहले तक डिपो से केवल 30 बसों का ही संचालन किया जा रहा था। ऐसे में यात्रियाें को अब नई बसों में सफर करना आसान व सुरक्षित भी होगा।