Aly Goni Reply To Trollers: टीवी एक्टर अली गोनी पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। गणपति सेलिब्रेशन के दौरान 'गणपति बप्पा मोरिया' के नारे ना लगाने पर एक्टर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह ग्रलफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ नजर आए। इस दौरान जहां जैस्मिन 'गणपति बप्पा मोरिया' के नारे लगाती दिखीं, वहीं बगल में खड़े अली गोनी चुप रहे और धीरे से मुंह फेर लिया। इसे लेकर एक्टर की जमकर आलोचना हुई। लोगों का कहना था कि जहां जैस्मिन, अली के लिए दरगाह तक जाती हैं, वहीं अली गोनी उनके लिए गणपति का जयकारा तक नहीं लगा सके। इस पर अब अली गोनी ने खुद चुप्पी तोड़ी है। <br /> <br />#AlyGoni #JasminBhasin #GanpatiBappaMorya #AlyGoniControversy #Ganpati2025 #GaneshChaturthi #AlyGoniNews #JasminAly #AlyGoniTrolled #GanpatiCelebration #GanpatiFestival #AlyGoniVideo #GaneshUtsav2025 #AlyGoniGanpati #AlyGoniStatement #JasminAlyLove<br /><br />~HT.410~PR.115~
