रविवार रात खगोलीय घटना का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब साल का सबसे लंबा और आखिरी चंद्रग्रहण नजर आया। चंद्रग्रहण के बाद लोगों ने गंगा नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना की। ग्रहण काल के बाद स्नान, ध्यान और दान का विशेष महत्व माना जाता है। झारखंड के साहिबगंज और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भी लोगों ने चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान किया। इसके साथ ही लोगों ने जीवन में सुख और शांति की कामना की।<br /><br />#LunarEclipse2025 #LongestLunarEclipse #FinalEclipseOfTheYear #CelestialPhenomenon #GangaBath #SpiritualRituals #PostEclipseTraditions #IndianCulture