Surprise Me!

Sonu Sood और उनकी बहन Malvika Sood Sachar ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

2025-09-08 20 Dailymotion

पिछले कुछ दिनों से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में सोनू सूद और उनकी बहन मालविका सूद सच्चर ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों का हाल-चाल जाना। सोनू अपनी बहन मालविका के साथ बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचे। सोनू ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे बाढ़ पीड़ितों के बीच नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में सोनू बाढ़ के पानी में नाव पर लोगों के साथ बैठे दिखे, जबकि दूसरी तस्वीर में वे और मालविका गांव में हालात का जायजा लेते नजर आ रहे हैं। बाकी तस्वीरों में वे कभी पीड़ितों से बात करते तो कभी उनकी समस्याएं सुनते नजर आए। सोनू की इस पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। उनकी यह कोशिश न केवल पीड़ितों को हौसला दे रही है, बल्कि समाज में दूसरों को भी मदद के लिए मोटिवेट कर रही है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं, और सोनू और बाकी कई सेलेब्रिटी भी आगे बढ़कर पंजाब की हेल्प कर रहे हैं।<br /><br />#SonuSood #MalvikaSood #PunjabFloods #FloodRelief #DisasterResponse #HumanitarianAid #FloodVictims #ReliefWork #HelpingHands #RealHero #Inspiration #SocialWork #CommunitySupport #WeStandTogether #HopeInCrisis #OnTheGround #ActorWithHeart #TogetherWeCan #IndiaCares #FloodSupport #BeTheChange #SupportPunjab<br />

Buy Now on CodeCanyon