Surprise Me!

मिली बॉबी ब्राउन ने माँ बनने के तुरंत बाद छोटे पजामे में किया पोस्ट

2025-09-08 15 Dailymotion

मिली बॉबी ब्राउन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह लाल रंग का छोटा पजामा पहने दिखीं। यह वीडियो उन्होंने पहली बार माँ बनने की घोषणा करने के तुरंत बाद साझा किया।<br /><br />21 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने नए चेरी-लाल पजामे को दिखाया, जो उनकी कपड़ों की ब्रांड Florence by Mills का हिस्सा है।<br /><br />उन्होंने अपने फैन्स को टैंक टॉप और शॉर्ट्स के सेट को अलग-अलग एंगल से दिखाया और उस पर बनी लेस और कढ़ाई किए हुए रिबन की डिटेल साझा की।<br /><br />📸 फोटो और वीडियो: इंस्टाग्राम @milliebobbybrown

Buy Now on CodeCanyon