Nepal Protests: काठमांडू में क्यों लगा Curfew? जानें सोशल मीडिया बैन का सच! Nepal में आखिर क्यों युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया है, यह सब जानने के लिए देखिए ये खास रिपोर्ट। <br />नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले के खिलाफ युवाओं का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। हजारों की संख्या में लड़के और लड़कियां सड़कों पर उतर आए, जिससे हालात बेकाबू हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और पानी की बौछार करनी पड़ी, वहीं काठमांडू में कर्फ्यू भी लगा दिया गया। 'जेनरेशन जेड' के इन प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में भी घुसने का दावा किया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। <br />यह पूरा मामला 'नेपो किड' और 'नेपो बेबीज' जैसे ऑनलाइन ट्रेंड से जुड़ा है, जिसे सरकार के अपंजीकृत प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने के फैसले ने और हवा दी है। 'हामी नेपाल' नामक समूह ने इस विरोध रैली का आयोजन किया था। समूह के अध्यक्ष सुधन गुरुंग ने इसे सरकारी कार्रवाइयों और भ्रष्टाचार के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन बताया है। <br />About the Story: This video covers the massive protests in Kathmandu, Nepal, against government corruption and the ban on social media platforms. Thousands of young people, primarily from 'Generation Z', took to the streets, leading to clashes with police, the use of tear gas, and a city-wide curfew. The protest stems from the government's decision to block unregistered social media companies like Meta and Google, alleging their use for spreading hate and cybercrime. <br /> <br />#NepalProtest #SocialMediaBan #KathmanduCurfew #OneindiaHindi<br /><br />~HT.178~GR.124~