Surprise Me!

आचार्य प्रशांत ने अपनी नई किताब ‘Truth Without Apology’ को लेकर कही बड़ी बात

2025-09-08 44 Dailymotion

दिल्ली: प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रशांत ने दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के मल्टीपर्पज हॉल में अपनी नई पुस्तक, 'Truth Without Apology' का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में आचार्य प्रशांत की अंतर्दृष्टि को जानने के लिए उत्सुक साधकों, पाठकों और प्रशंसकों का तांता लगा रहा। इस दौरान आचार्य प्रशांत ने अपनी पुस्तक के बारे में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक जीवन के बारे में है, जीवन की वास्तविकता के बारे में है। और चूंकि हम सभी जीवित प्राणी हैं, इसलिए यह जानना जरूरी है कि जीने का क्या अर्थ है। यह पुस्तक जीवन के सभी पहलुओं से संबंधित है, जैसे रिश्ते, प्रेम, लक्ष्य, उद्देश्य, धर्म, अध्यात्म, कार्य, करियर, जन्म, मृत्यु और वह सब जो जीवित रहने के साथ आता है। मैंने इसे यथासंभव सूत्रात्मक तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।<br /><br />#acharyaprashant #booklaunch #TruthWithoutApology

Buy Now on CodeCanyon