Surprise Me!

Reem Shaikh ने अपना 23वां birthday किया धूमधाम से celebrate, फैंस बोले– 'Happy birthday queen'

2025-09-08 94 Dailymotion

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रीम शेख ने सोमवार को अपना 23वां बर्थडे बड़े धूमधाम से सेलीब्रेट किया। इन खास पलों की झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। रीम ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जो उनके बर्थडे सेलीब्रेशन की रौनक को बयां कर रही हैं। इन तस्वीरों में उनकी एक्साइटमेंट और ब्यूटी साफ झलक रही है। रीम ने ब्लैक कलर का स्टाइलिश ऑफ-शोल्डर ड्रेस वियर किया हुआ है। उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ व्हाइट पर्ल नेकलेस पहना है, जो उनके लुक को खूबसूरत बना रहा है। पहली तस्वीर में रीम कैमरे की ओर देखते हुए पोज देती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में वे टीआरा वियर किए हुए हैं और आई क्लोज कर स्माइल के साथ पोज देती दिख रही हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में वे चुलबुले अंदाज के साथ केक खाते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के दोस्त और चाहने वाले इस पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में उन्हें बर्थडे विश करते दिखे। वर्कफ्रंट की बात करें तो रीम ने अपने करियर की शुरुआत एज अ चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। हाल ही में वे लाफ्टर शेफ्स – अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट शो में नजर आई थीं।<br /><br />#ReemShaikh #HappyBirthdayReem #ReemTurns23 #ReemShaikhBirthday #IndianTVActress #BirthdayQueen #ReemShaikhStyle #OffShoulderDress #GlamLook #BirthdayVibes #ReemOnInsta #ReemShaikhFans #ReemShaikhEdits #ReemShaikhLove #BirthdayCelebration #ReemShaikhPics #TiaraLook #PearlNecklace #LaughterChefs #ChildArtistToStar #TVActressGoals #ReemShaikhSlays<br />

Buy Now on CodeCanyon