ममता बनर्जी की पार्टी के विधायक विपक्षी नेताओं के चेहरे को तेजाब से जलाने की धमकी दे रहे हैं और ममता ऐसे बयानों पर चुप्पी साधे हुईं हैं। दरअसल, पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और विधायक अब्दुर रहीम बख्शी ने एक कार्यक्रम में बीजेपी विधायक शंकर घोष को बिना नाम लिए धमकी दी और कहा कि फिर से बंगाली प्रवासी मजदूरों को रोहिंग्या या बांग्लादेशी कहा तो तुम्हारे मुंह में एसिड डालकर तुम्हारी आवाज को राख कर दूंगा। याद रखो यह पश्चिम बंगाल है। अब बीजेपी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए TMC को हिंसा की संस्कृति फैलाने वाला करार दिया है। <br /><br />#AbdurRahimBhakshi, #TMCcontroversy , #TMCleaderstatement , #Maldadistrictnews , #BJPvsTMC