Surprise Me!

Ujjain Car Accident: उज्जैन में Shipra नदी में कार गिरने का Video आया, 2 पुलिसकर्मी अब भी लापता

2025-09-08 23 Dailymotion

Ujjain Car Accident: उज्जैन (Ujjain) में बड़नगर ब्रिज (Badnagar Bridge) से शिप्रा नदी (Shipra river) में एक कार के गिर गई। इस हादसे में उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा (Ashok Sharma) की मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी अब भी लापता हैं। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) भी सामने आया है, जिसमें ब्रिज के बाएँ हिस्से से कार के नदी में गिरने की भयावह तस्वीर नजर आ रही है। हादसे में मारे गए अशोक शर्मा (Ashok Sharma)को आज अंतिम विदाई दी गई। आपको बता दे कि शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे उज्जैन के बड़नगर ब्रिज (Badnagar Bridge) पर एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। एक सफेद रंग की कार, जिसमें उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा (Ashok Sharma), सब-इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा (Madan lal Ninama), और महिला कॉन्स्टेबल आरती पाल सवार थे, अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी (Shipra river) में जा गिरी। यह कार कॉन्स्टेबल आरती पाल चला रही थीं। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार ब्रिज के बाएँ हिस्से से असंतुलित होकर नीचे गिरी। नदी का तेज बहाव और रेलिंग की कमी इस हादसे की बड़ी वजह बनी। हादसे की सूचना मिलते ही NDRF, होमगार्ड, और स्थानीय गोताखोरों की टीमें मौके पर पहुँचीं। रविवार सुबह 8 बजे थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर बरामद किया गया। लेकिन, SI मदनलाल निनामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल की तलाश अब भी जारी है। NDRF की 30 सदस्यीय टीम, होमगार्ड के 20 जवान, और शिप्रा तैराक दल के 22 गोताखोर सोमवार सुबह से फिर सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं। नदी का तेज बहाव और गहराई इस अभियान में सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। <br /> <br /> <br />#UjjainAccident #ShipraRiver #MadhyaPradesh #BreakingNews #UjjainNews #CarAccident #PoliceNews #MadhyaPradeshNews #PoliceCarCrash #NDRF #SDRF<br /><br />~HT.178~GR.124~

Buy Now on CodeCanyon