अपने स्टाइलिश अंदाज और फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वालीं एक्ट्रेस अवनीत कौर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अवनीत का वेस्टर्न लुक नहीं बल्कि ट्रेडिशनल अवतार नजर आ रहा है। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इन तस्वीरों में मस्टर्ड येलो कलर के खूबसूरत सूट में दिखाई दे रही हैं। बात अगर अवनीत कौर के वर्कफ्रंट की करें तो चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में Dance India Dance Li'l Masters से सुर्खियों में आईं अवनीत कौर ने चंद्र नंदिनी , अलादीन - नाम तो सुना होगा और मेरी मां जैसे कई शानदार टीवी शोज में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है।<br /><br /><br />#AvneetKaur #AvneetKaurInstagram #AvneetKaurNewPost #AvneetKaurInstaPost #AvneetKaurinTraditionalOutfit #AvneetKaurinYellowSuit #AvneetKaur'sYellowSuit<br />