बीते दिनों से राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है। इससे मौसम खुशनुमा हो गया है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में धूप खिली, तापमान में गिरावट व हल्की हवा से मौसम में ठंडक घुली रही। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज लगभग सभी जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। आज सभी जिलों में तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है।