पॉपुलर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपनी स्टाइल और ग्रेसफुल अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका यूनिक आउटफिट और रॉयल लुक फैन्स का दिल जीत रहा है। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इन तस्वीरों में व्हाइट शर्ट स्ट्रक्चर्ड गाउन में नजर आ रही हैं, जो ऑफ-शोल्डर है। गाउन में थाई-हाई स्लिट इसे और भी बोल्ड और एलिगेंट वाइब दे रहा है। एक्ट्रेस का ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है। यूजर्स एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट कर उन पर प्यार बरसा रहे हैं।<br /><br />#JacquelineFernandez #JacquelineFernandezInstagram #JacquelineFernandezLatestPhotos #JacquelineFernandezinWhiteGown #JacquelineFernandezOff-ShoulderGown #JacquelineFernandezElegantLook<br />
