हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वह अपनी जिंदगी के हर अहम पल फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह शानदार एक्सप्रेशन के साथ 'जुत्ती मेरी' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में सपना चौधरी ब्लैक कलर के जंपसूट में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को नो मेकअप लुक दिया है। जो उनकी सादगी को दिखा रहा है।<br /><br />#SapnaChaudhary #SapnaChaudharyNews #SapnaChaudharyInstagram #SapnaChaudharyLatestVideo #SapnaChaudharyDanceVideo #SapnaChaudharydanceonJuttiMeri #SapnaChaudharyinBlackJumpsuit #SapnaChaudhary'sNoMakeupLook<br />