सवाईमाधोपुर.बारिश के बाद शहर की क्षतिग्रस्त सड़कें लोगों को दर्द दे रही है। हालात यह है कि शहर की सड़कें जगह-जगह से गड्ढो में तब्दिल हो चुकी है। इससे वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इन सड़कों पर सरकारी आला अफसरों सहित जनप्रतिनिधि भी गुजरते हैं। लग्जरी गाडिय़ों में बैठनें वाले इन लोगों को शायद बेहाल सड़कों पर हिचकोले नहीं लगते तभी शहर की ये सड़कें पिछले कई महिनों से मरम्मत को तरस रहे हैं। जिला मुख्यालय का सबसे व्यस्तम मार्ग हम्मीर ब्रिज रोड पर भी जगह-जगह गड्ढे हो गए है, जबकि प्रतिदिन इस मार्ग से हजारो दुपहिया व चौपहिया वाहनों की आवाजाही होती है।<br /><br />हादसे का बना है अंदेशा<br />यहां बारिश के पानी से सड़कों का डामर तो पहले ही उखड़ चुका था लेकिन सरकारी विभागों की अनदेखी से अब इन सड़कों की कंक्रीट भी उखड़ रही है। इन सड़कों पर बने गड्ढे वाहनों की बखियां उधेड़ रहे हैं। सड़कों से सफर कर रहे लागों को हादसे का अंदेशा बना रहता है।<br /><br />इन सड़कों के है बदतर हालात...<br /><br />त्रिनेत्र गणेश मंदिर प्रवेश द्वार रोड बदहाल<br /><br />जिला मुख्यालय पर हम्मीर सर्किल से त्रिनेत्र गणेश मंदिर प्रवेश द्वार के पास रोड जगह-जगह से उखड़ा है। यहां से रोजाना हजारो की संख्या में वाहनों व पैदल राहगीरो की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में बारिश के बाद यह रोड जगह-जगह से टूट गया है। इस पर वाहन चालकों व राहगीरों को भी दुर्घटना का अंदेशा बना है।<br />गड्ढो में तब्दिल हुआ सिविल लाइन रोड<br />सिविल लाइन रोड भी बारिश बाद जगह-जगह से टूट गया है। सरकारी आवासों के सामने व नगरपरिषद आयुक्त के आवास के सामने वाले रोड पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए है। बारिश के बाद गड्ढे में पानी भरा है। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को भी गिरने का अंदेशा बना है।<br /><br />चौथकाबरवाड़ा बस स्टैण्ड के बुरे हाल<br /><br />बजरिया में चौथकाबरवाड़ा बस स्टैण्ड पर कंक्रीट सड़क लोगों के लिए मुसिबत बनी है। दिनभर वाहनों की आवाजाही के बीच सड़क से गुजरना खतरे से खाली नहीं रहता है। बारिश के बाद रोड पर जगह-जगह से कंक्रीट उखड़ गई है। इससे लोगों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है।<br /><br />बाल मंदिर कॉलोनी रोड बना हादसे का अंदेशा<br /><br />हम्मीर पुलिया से नीचे उतरते ही बाल मंदिर कॉलोनी रोड की हालत भी खस्ताहाल है। मोड पर जगह-जगह गड्ढे हो गए है। बारिश के बाद गड्ढो में पानी भरा है। इससे लोगों के गिरने का अंदेशा बना रहता है। इसको लेकर लोगों ने कई बार पीडब्ल्यूडी को अवगत कराया लेकिन मरम्मत को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।<br />इनका कहना है...<br />बारिश के बाद सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है। इसके लिए डामर के पेचवर्क का कार्य कराया जा रहा है।<br /><br />गोविंद सहाय मीना, अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग सवाईमाधोपुर
