एक किसान अपने घोड़े को बहुत प्यार करता था लेकिन अपने वफ़ादार कुत्ते को हमेशा अनदेखा करता था।<br />फिर भी कुत्ता दरवाज़े पर पहरा देता रहा।<br />एक रात चोर आए तो घोड़ा डर गया, लेकिन कुत्ते ने अपनी जान की परवाह किए बिना चोरों को भगा दिया।<br />किसान को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने कुत्ते को गले लगा लिया। ❤️<br /><br />👉 इस इमोशनल कहानी से हमें सिखने को मिलता है कि असली हीरो वही होता है जो बिना स्वार्थ के हमारी रक्षा करता है।<br />अगर आपको यह कहानी पसंद आई तो Like & Subscribe ज़रूर करें।<br />#DogStory #HindiKahani #EmotionalStory #MoralStory #HeartTouching #LoyalDog