Nepal Crisis: PM Oli का इस्तीफा! Social Media Ban ने किया सब खत्म? देखिए कैसे एक सोशल मीडिया बैन ने नेपाल की राजनीति में भूचाल ला दिया और प्रधानमंत्री केपी ओली को इस्तीफा देना पड़ा। <br />इस वक्त नेपाल से आ रही बड़ी खबर में, प्रधानमंत्री केपी ओली ने देश में लगातार दो दिनों से चल रहे उग्र विरोध प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर लगाए गए बैन को लेकर शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन अब एक बड़े संवैधानिक संकट में बदल गया है। हालात को देखते हुए ओली को पद छोड़ना पड़ा। शुरुआती तौर पर सोशल मीडिया पर प्रतिबंध मुख्य मुद्दा था, लेकिन बैन हटने के बाद प्रदर्शनों का केंद्र ओली सरकार को गिराने पर शिफ्ट हो गया। <br />आज सुबह प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के निजी आवासों को आग के हवाले कर दिया और कई मंत्रियों को उनके घरों में बंधक बना लिया, जिसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। पड़ोसी देश नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध की चिंगारी अब पूरे देश में विद्रोह की आग बनकर फैल चुकी है। स्थिति यह है कि नेपाल के कई इलाकों में युवा हाथों में पत्थर और लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए हैं, जिन्हें नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गए हैं। उन्होंने संसद पर कब्जा कर लिया और बड़े संवैधानिक पदों पर बैठे हाई प्रोफाइल लोगों के घरों में तोड़फोड़ की। <br />ओली ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें राजधानी और देश के विभिन्न हिस्सों में हुए प्रदर्शनों और घटनाओं से गहरा दुख हुआ है। उन्होंने हिंसा को राष्ट्र हित के खिलाफ बताया और शांतिपूर्ण तथा संवाद आधारित समाधान की तलाश की बात कही। इसके लिए उन्होंने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी और सभी से शांत रहने की अपील की थी। नेपाल में सोमवार को हुई घटनाओं ने सोशल मीडिया की आजादी के महत्व को उजागर किया। भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन को लेकर Gen Z के गुस्से ने सरकार की नींव हिला दी। देर रात खबर आई कि नेपाल सरकार ने हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध वापस ले लिया, लेकिन तब तक कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी थी और 300 से अधिक घायल हो गए थे। नेपाल के प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद अब आगे क्या उथल-पुथल होगी, इस पर हमारी नजर रहेगी। <br />About the Story: This breaking news from Nepal covers the resignation of Prime Minister KP Oli following widespread, violent protests against a social media ban. The crisis escalated from initial online restrictions to a full-blown constitutional crisis, with protesters burning residences and attacking high-profile officials. The youth-led movement highlighted the significance of social media freedom and led to significant casualties before the ban was lifted. <br /> <br />#NepalProtest #NepalCrisis #KPOli #SocialMediaBan #OneindiaHindi<br /><br />Also Read<br /><br />Gen-Z Proest से नेपाल में गृहयुद्ध जैसे हालात, भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी :: https://hindi.oneindia.com/news/india/nepal-gen-z-protest-india-issues-advisory-for-citizens-amid-civil-war-like-situation-1381887.html?ref=DMDesc<br /><br />कितने संपत्ती के मालिक हैं नेपाली पीएम KP sharma oli? स्विस बैंक में भी जमा है 41 करोड़ :: https://hindi.oneindia.com/news/international/nepal-pm-kp-sharma-oli-networth-swiss-bank-41-crore-assets-gen-z-protests-nepal-1381837.html?ref=DMDesc<br /><br />Nepal Gen Z Protest: नेपाल के PM केपी ओली ने दिया इस्तीफा, वित्त मंत्री को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा :: https://hindi.oneindia.com/news/international/nepal-gen-z-protest-pm-kp-sharma-oli-resigns-as-protesters-call-for-interim-government-1381829.html?ref=DMDesc<br /><br /><br /><br />~HT.178~ED.106~
