बिग बॉस कंटेस्टेंट कुनिका की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस दीप्तिशिखा नागपाल ने IANS से खास बातचीत की और शो में कुनिका की जर्नी की जमकर तारीफ की।<br />दीप्तिशिखा ने कहा, कुनिका सिर्फ मेरी बेस्ट फ्रेंड ही नहीं, बल्कि मेरे लिए फैमिली की तरह है। मैं उसे लंबे समय से जानती हूं। कुनिका की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि वो बेहद ईमानदार और बेबाक है। जैसी वो बाहर है, वैसी ही वो बिग बॉस के घर के अंदर भी है। कुनिका सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए भी मजबूती से स्टैंड लेती है, फिर चाहे वो जो भी हो। इसके अलावा उन्होंने कुनिका को इमोशनल और स्ट्रॉग लेडी बताते हुए कहा, कि उसने कभी अपनी लाइफ में गिवअप नहीं किया। बातचीत के दौरान दीप्तिशिखा ने कुनिका के बेटे करण का भी जिक्र किया और बताया कि वो अपनी मां पर कितना गर्व करता है। इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस हाउस के अंदर होने वाली 'किचन पॉलिटिक्स' पर भी चर्चा की। बातचीत के अंत में दीप्तिशिखा ने दर्शकों से कुनिका को सपोर्ट करने और उसे वोट देने की अपील की।<br />साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके आने वाले 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके काम की तारीफ भी की।<br /><br />#kunika #BiggBoss #dipshikkhanagppall #BestFriendGoals #StrongWoman #HonestSoul #RealityShow #BiggBossHouse #VoteForKunicka #SupportKunicka #TVActress #EmotionalJourney #KitchenPolitics #BoldAndBeautiful #NeverGiveUp #FemaleEmpowerment #LoyalFriend #PublicSupport #WomenOnTop #BiggBoss2025 #FamilyBond #PMModiBirthday #ians<br />