Surprise Me!

Ali Goni गणपति बप्पा मोरया ना बोलने पर विवाद, बोले- मेरे धर्म में इसकी इजाजत नहीं है I Watch Video

2025-09-10 2 Dailymotion

टीवी एक्टर अली गोनी को हाल ही में लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. दरअसल, यह तब शुरु हुआ. जब गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन के दौरान वह गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन और दोस्त निया शर्मा के साथ स्पॉट हुए थे. वहीं इस दौरान जब उनके दोस्त गणपति बप्पा मोरया कह रहे थे तो उन्होंने यह नहीं कहा, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद काफी ट्रोल हुए. लेकिन अब अली गोनी ने सफाई देते हुए चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उनकी चुप्पी का कारण किसी का अनादर करना नहीं था, बल्कि यह भ्रम की स्थिति थी.<br /><br />#aligoni #aligony #jasminbhasin #jasmin #niasharma

Buy Now on CodeCanyon