टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रीम शेख अपने खूबसूरत लुक और अनोखे अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। बुधवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में रीम ने ब्लैक चिकनकारी अनारकली सूट वियर किया है, जिसमें उनकी स्टाइल और सादगी साफ झलक रही है। रीम ने अपने इस ट्रेडिशनल ड्रेस को सटल मेकअप के साथ कम्पलीट किया। इसके साथ ही रीम ने व्हाइट कलर के बड़े-बड़े झुमके पहने, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। तस्वीरों में वे स्माइल और कॉन्फिडेंस के साथ अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आईं। उनकी इस पोस्ट पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट्स में उनकी खूबसूरती और स्टाइल की जमकर तारीफ की।<br /><br /><br />#ReemShaikh #IndianActress #TraditionalLook #AnarkaliSuit #Chikankari #EthnicWear #ElegantStyle #SubtleMakeup #WhiteEarrings #DesiFashion #GlamLook #StyleIcon #TVStar #BollywoodBeauty #InstaFashion #ReemStyle #CelebrityLook #PhotoshootVibes #FashionGoals #DesiQueen #InstaDiva #StarStyle<br />