साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी पेरेंट्स बन गए हैं। कपल ने यह गुड न्यूज खुद सोशल मीडिया पर कोलेबोरेशन में एक तस्वीर पोस्ट कर दी है। जिसमें वे अपने बेबी के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ एक्टर वरुण तेज ने कैप्शन में लिखा, "Our little man 10.09.2025" फैमिली से लेकर फ्रेंड्स और फैंस तक सभी लोग एक्टर के इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं, एक्टर चिरंजीवी ने अपने भतीजे के बेटे का परिवार में वेलकम करते हुए इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत नोट लिखा, साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की। जिसमें वह बच्चे को गोद में लिए खड़े हैं और वरुण पीछे से बच्चे को देख रहे हैं।<br /><br />#VarunTejInstagram #LavanyaTripathiInstagram #VarunandLavanyaentersinParenthood #SouthCinemaNews #ChiranjeeviInstagram #VarunandLavanyaBaby #CelebrityNews #EntertainmentNews<br />
