Nepal Protest: पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की (Sushila Karki) का नाम आगे किया. यह कदम नेपाल की मौजूदा राजनीति के लिए जितना चौंकाने वाला है, उतना ही उम्मीदों से भरा भी. कोई भी युवा जो राजनीतिक दलों से जुड़ा है, उसे नेतृत्व का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा. मकसद था इस आंदोलन को पूरी तरह निष्पक्ष और गैर-राजनीतिक बनाए रखना. सुशीला कार्की इस समय किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ी नहीं हैं. एक सिविक एक्टिविस्ट और पूर्व जज होने के कारण वे इस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त मानी गईं. <br /> <br />#Sushilakarki #nepal #Nepalnews #KulmanGhising #kathmandu #pmmodi #nepalnewpm