मंगलवार को दोहा में हमास नेताओं पर हमला हुआ...ये हमला उस जगह हुआ जहां अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा अल उदीद एयर बेस है. यह अमेरिका का क्षेत्रीय मुख्यालय है, जो CENTCOM और SOCOM से जुड़े मिशन का हिस्सा है...आतंकवाद-विरोधी अभियानों, खुफिया जानकारी साझा करने, ड्रोन ऑपरेशन और सैन्य रसद में इसकी केंद्रीय भूमिका है। क़तर फारस की खाड़ी, अरब सागर और ऊर्जा मार्गों के पास है। यहां से अमेरिका तेल और गैस आपूर्ति मार्गों की निगरानी, समुद्री सुरक्षा और सैन्य गतिविधियों पर कंट्रोल कर सकता है। संकट के समय मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और अफ्रीका तक तेजी से सैन्य पहुंच बना सकता है। अल उदीद बेस से आईएसआईएस, अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ ड्रोन हमले और निगरानी अभियान चलाए जाते हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग खासतौर पर खाड़ी देशों और पश्चिम एशिया के दूसरे देशों के साथ साझा ऑपरेशन को मजबूत करता है। <br /> <br />#DohaAttack #USFailure #MiddleEastCrisis #IsraelStrike #AlUdeidBase #QatarAttack #GlobalSecurity #QatarNews #BreakingNews<br /><br />~HT.410~ED.110~GR.124~
