एक्ट्रेस दिव्या दत्ता इन दिनों 'दो लफ्जों की है दिल की कहानी' वाला मूमेंट जी रही हैं। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह नाव की सैर का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। वीडियो में दिव्या प्यारी से मुस्कान लिए नाव पर बैठकर नहरों के बीच सैर करती दिख रही हैं। इस वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर उन्होंने "दो लफ्जों की है दिल की कहानी" गाने का इस्तेमाल किया है। जो उनकी वीडियो को और भी खास बना रहा है।<br /><br /><br />#DivyaDutta #DivyaDuttaInstagram #DivyaDuttaNewPost #DivyaDuttaRecentReel #DivyaDuttaReeloftheday #DivyaDuttaVideo #DivyaDuttainVenice #DivyaDuttaInstaPost #ActressDivyaDutta<br />