सवाईमाधोपुर. इस बार भारी बारिश से कृषि उपज मण्डी का कारोबार भी चौपट हो गया है। आम दिनों में गुलजार रहने वाली कृषि उपज मंडी में इन दिनों बिल्कुल भी चहल-पहल नहीं है। बारिश के बाद जिन्सों की आवक नहीं होने से मण्डी परिसर में दूर-दूर तक सूनापन नजर आ रहा है। आने वाले दिनों में भी मण्डी में बाजरा, मूंग, तिल, सोयाबीन की आवक कमजोर रहेगी।<br /><br />जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मण्डी में इन दिनों जिन्सों की आवक कम होने से वीरान सी नजर आ रही है। नई फसल की भी अब तक आवक शुरू नहीं हुई है। इससे व्यापारी के साथ पल्लेदार भी ठाले बैठे दिखाई दे रहे हैं। गेहूं, चना और सरसों के अलावा कोई अन्य जिंस इस समय मंडी में नहीं आ रही है।<br /><br />अभी ढाई हजार के पार बिक रहा गेहूं<br /><br />गेहूं की खरीदी का मौसम मंडी में खत्म हो गया है, लेकिन इसकी डिमांड अभी भी बनी हुई है। मंगलवार को भी गेहूं ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल से ज्यादा भाव में बिका। इस बार गेहूं की कम आवक के कारण मांग खूब रही और किसानों को गेहूं 2475 से 2550 रुपए प्रति क्विंटल तक गेहूं के दाम मिले हैं। इस साल बाजार में गेहूं महंगा होने की सम्भावना है। ऐसे में व्यापारी ज्यादा बोली लगाकर किसानों से गेहूं खरीदने में लगे हैं। जिन किसानों के पास भंडारण की जगह है, वे गेहूं को जमा कर रहे हैं और अच्छे दाम मिलने की संभावना के चलते धीरे-धीरे बेचने को मंडी ला रहे हैं।<br /><br />इस माह के अंत तक रौनक लौटने की संभावना<br /><br />कृषि उपज मण्डी के कारोबार में फिलहाल सुस्ती है, लेकिन इस माह के अंत तक मण्डी में रौनक लौटने की संभावना है। अक्टूबर माह में दशहरा व दीपावली का त्योहार है। ऐसे में किसान मण्डी परिसर में जिन्सों को बेचने आएंगे। इससे नए बाजरे, मूंग, तिल की आवक शुरू होगी। हालांकि इस बार भारी बारिश से आवक भी कम होगी।<br /><br />मण्डी में हैं 70 दुकानें कृषि उपज मण्डी में 70 से अधिक व्यापारियों की दुकानें संचालित हैं। सीजन के दौरान मण्डी परिसर जिन्सों की आवक से अटा रहता है। लेकिन बारिश के बाद से मण्डी परिसर में व्यापारी व पल्लेदार ठाले बैठे नजर आ रहे हैं। केवल गेहूं, चना व सरसों की ही नाममात्र की आवक हो रही है।<br />ये बोले व्यापारी...<br />कमजोर रहेगी आवक<br /><br />अतिवृष्टि से अभी मण्डी में कारोबार पूरी तरह से सुस्त है। भारी बारिश से जिले के क्षेत्रों में भारी नुकसान होने से जिन्सों की आवक कमजोर रहेगी।<br /><br />दीनदयाल, व्यापारी, कृषि उपज मण्डी सवाईमाधोपुर<br /><br />सूनी पड़ी मण्डी<br /><br />अभी केवल गेहूं, चना व सरसों को छोड़कर अन्य फसलें नहीं आ रही है। ऐसे में मण्डी परिसर में दूर-दूर तक सूनापन है। अतिवृष्टि के चलते आगामी दिनों में भी जिन्सों की कम ही आवक होने के आसार है।<br /><br />प्रवीण चंद जैन, पूर्व अध्यक्ष, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन, सवाईमाधोपुर<br /><br />फैक्ट फाइल...<br />कृषि उपज मण्डी में कुल पल्लेदार-300<br /><br />पिछले साल नौ सितम्बर को बाजरे की आवक-़150 कट्टे<br /><br />उड़द की आवक-100 कट्टे<br /><br />मूंग की आवक-50 से 60 कट्टे।<br /><br />इस साल अब तक बाजरा, उड़द व मूंग की नहीं हुई आवक।<br /><br />इनका कहना है<br />इस बार भारी बारिश से मण्डी में कारोबार सुस्त है। आगामी दिनों में भी कृषि जिन्सों की आवक कमजोर रहेगी। ऐसे में मण्डी में पल्लेदार बरोजगार है। फिलहाल ठाले बैठे नजर आ रहे है।<br /><br />किरोड़ीलाल गुर्जर, पल्लेदार, सवाईमाधोपुर