<br /><br />जयपुर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बीकानेर में हाईकोर्ट की सर्किट बेंच स्थापित किए जाने संबंधी बयान का प्रदेशभर में विरोध शुरू हो गया है। राजधानी जयपुर और जोधपुर में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायिक कार्य का पूर्ण बहिष्कार किया। इसके चलते राजस्थान हाईकोर्ट सहित अधीनस्थ अदालतों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा और हजारों मामलों की सुनवाई प्रभावित हुई।