सीपी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के लिए एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण भेजे गए थे। लेकिन उपराष्ट्रपति पद के इस कार्यक्रम में विपक्ष नजर नहीं आया। जिसके बाद बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला।<br /><br /><br />#CPRadhakrishnan #VicePresidentOfIndia #OathCeremony #RashtrapatiBhavan #DroupadiMurmu #IndianPolitics #OppositionBoycott #NDA #BJP #PoliticalRow #VPIndia2025 #ConstitutionalDuties #BJPvsOpposition #SwearingInCeremony #DemocracyInIndia<br />
