सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और फैशन कमेंटेटर सूफी मोतीवाला ने अपने नए शो में एक्टिंग के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने रियलिटी शो और एक्टिंग के बीच के अंतर को समझाया और कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे एक्टिंग जरूर करना चाहेंगे। सूफी ने एक्टिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों का जिक्र किया और अपने कॉमेडी सीन के बारे में भी बात की। साथ ही, उन्होंने लोगों को 'बी योर सेल्फ' फॉर्मूले पर सलाह दी और दोस्तों के साथ अपने मजबूत रिश्तों के बारे में भी चर्चा की। सूफी ने बताया कि उन्होंने तमन्ना और डायना से बहुत कुछ सीखा है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे एक दिन के लिए आलिया बनना चाहेंगे।<br /><br /><br />#SufiMotiwala #ActingExperience #RealityShow #ComedyScenes #FashionCommentator #SocialMediaInfluencer #BeYourself #Challenges #Tamanna #Diana #StrongFriendships #AliaBhatt #ActingOpportunity #CareerJourney #InfluencerTips #SelfConfidence #PersonalGrowth #Entertainment #ShowInsights #FunnyMoments #Inspiration #BollywoodDreams #ians<br />