बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपने पति हिमालय दासानी के साथ न्यूयॉर्क में घूमते हुए कुछ मज़ेदार और मस्ती भरे पलों की झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे और उनके पति टूरिस्ट बनकर टाइम्स स्क्वायर में डांस करते, कॉकटेल का लुत्फ उठाते और न्यूयॉर्क की नाइटलाइफ का मजा लेते नज़र आ रहे हैं। बता दें भाग्यश्री ने साल 1989 में हिमालय दासानी से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। वर्कफ्रंट की बात करें तो भाग्यश्री रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म 'राजा शिवाजी' में नज़र आएंगी।<br /><br /><br />#Bhagyashree #HimalayaDasani #NewYorkDiaries #TimesSquareFun #CoupleGoals #BollywoodStars #TravelVibes #VacationMode #DanceMoments #NightlifeFun #TouristMode #MakingMemories #RomanticVibes #InstaTravel #CelebrityCouple #BollywoodNews #1989LoveStory #FamilyTime #UpcomingFilm #RajaShivaji #BollywoodActress #Wanderlust<br />