मशहूर एक्टर अनूप सोनी ने अपनी मां किरण को बर्थडे की बधाई दी है। इसके लिए उन्होंने एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया है। इसमें सोनी की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें हैं, जिनमें उनकी मां भी साथ दिखाई दे रही हैं। पोस्ट में अनूप ने अपनी मां के साथ अपनी प्यारी यादों को समेटा है। वीडियो में अनूप सोनी अपनी मां के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने बैकग्राउंड में बर्थडे वाली एक ट्यून भी लगाई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनूप ने 'बालिका वधू' और 'कहानी घर घर की' जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर पॉपुलैरिटी बटोरी। जिसके बाद उन्होंने टीवी शो क्राइम पेट्रोल को होस्ट किया।<br /><br /><br />#AnupSoni #BirthdayPost #MothersLove #EmotionalVideo #ChildhoodMemories #HeartfeltMessage #InstagramReel #TVActor #CrimePatrol #BalikaVadhu #KahaaniGharGharKii #ThrowbackPictures #ActorLife #CelebrityPost #FamilyBond #MotherAndSon #IndianTelevision #BirthdayWishes #SocialMediaViral #TouchingTribute #MomentsThatMatter #IndianTVActor<br />