नेपाल के हालात किसी से छिपे नहीं है, लेकिन अब वहां के हालात सामान्य होते जा रहे हैं। वहीं नेपाल में भारतीयों की वापसी होना शुरू हो गया है। नेपाल से लौटे भारतीयों ने आंखों देखा हाल बयां किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें लगा नहीं था कि कभी हम अपने घर वापस लौट पाएंगे। वहीं नेपाल में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में नेपाली सेना की तैनाती कर दी गई है।<br /><br />#NepalCrisis #IndianEvacuation #NepalViolence #NepaliArmy #IndiansInNepal #BackHomeSafe #IndiaNepal #NepalUnrest #RescueOperation #ViolenceInNepal #BreakingNews #EmergencyNepal #GroundReport #SouthAsiaUpdate<br />
