Jitiya Vrat Upay 2025:जितिया व्रत में दीपक का विशेष महत्व है। संतान की लंबी उम्र, सुरक्षा, तरक्की और प्राप्ति के लिए जितिया व्रत के दिन तिल के तेल का दीपक जलाना लाभकारी होता है। मिट्टी के दीये को संतान के हाथ से जलाएं और मंदिर में रखें। घर के मुख्य द्वार पर आटे का दीपक जलाकर नकारात्मक ऊर्जा से बचाव करें। करियर और पढ़ाई में सफलता के लिए उत्तर-पूर्व दिशा में दीपक रखें। संतान प्राप्ति के लिए जितिया व्रत की रात पीपल के नीचे घी का दीपक जलाएं। ये उपाय संतान से जुड़ी समस्याएं दूर करते हैं। <br /> <br />#Jitiyavratupay2025 #Jitiyavrat #Jitiyavratbhajan #Jitiyavratvideo #Jitiyavratinews #Jitiyavratupdate #Jitiyavratupay #Jitiyavratritotka #Jitiyavrattotke