सवाईमाधोपुर. अब जिले में जल्द ही बांधों, नहरों और सड़कों के दिन फिरेंगे। जिले में बांधों, नहरों और सड़कों की मरम्मत के लिए 3 करोड़ रुपए से अधिक राशि स्वीकृत की है।<br /><br />आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा के विशेष प्रयासों से राज्य सरकार ने जिले में बीते दिनों बाढ़ और अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की तत्काल मरम्मत और रख-रखाव के लिए 2.61 करोड़ रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। इस क्रम में बांधों और नहरों की तात्कालिक अस्थाई मरम्मत के लिए भी 44.66 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। जिला कलक्टर ने राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) से तत्काल सहायता के लिए अगस्त माह में प्रस्ताव भिजवाए थे, जिसके आधार पर यह राशि मंजूर की गई है।<br />आपदा राहत कोष से प्राप्त सहायता राशि का तत्काल करें उपयोग<br />जिला कलक्टर काना राम ने जिले के विभिन्न इलाकों में क्षतिग्रस्त सड़कों, नहरों और बांधों की तत्काल मरम्मत का कार्य शुरू करने के लिए सम्बंधित विभागों के जिला अधिकारियों को आपदा राहत कोष से प्राप्त इस सहायता राशि का तत्काल उपयोग करें। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्यों के लिए अधिक राशि की आवश्यकता होने पर अतिरिक्त राशि की मांग के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए जा सकते हैं। अतिवृष्टि, पानी के तेज बहाव और जलभराव आदि से आधारभूत संरचनाओं को हुए नुकसान का विस्तृत आकलन जल्द हो। ताकि एसडीआरएफ से अतिरिक्त सहायता राशि की मांग की जा सके। उन्होंने मरम्मत कार्यो को 30 दिन के भीतर पूर्ण करवाकर क्षतिग्रस्त संरचनाओं का तत्काल पुनर्निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।<br /><br />कहां-कितनी राशि खर्च होगी<br /><br />राज्य सरकार से वर्तमान में क्षतिग्रस्त सड़कों की तात्कालिक अस्थाई मरम्मत एवं पुनरुत्थान के लिए जिला सार्वजनिक निर्माण विभाग को कुल 114 कार्यों के लिए 2.61 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसके आधार पर मलारना डूंगर खण्ड में 25 सड़क कार्यों पर 47.46 लाख रुपए तथा सवाई माधोपुर खण्ड में 22 कार्यों पर 67.66 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार जिले के बौली खण्ड में 31 सड़क कार्यों के लिए 89.06 लाख रुपये, सवाई माधोपुर ब्लॉक में 7 कार्य हेतु 10.61 लाख रुपये, चौथ का बरवाडा खण्ड में सड़क मरम्मत के 9 कार्य के लिए 18.13 लाख रुपये, खण्डार ब्लॉक में 20 सड़क कार्यों के लिए 28.14 लाख तात्कालिक मरम्मत के लिए स्वीकृत किए हैं। राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग से प्राप्त आदेश के अनुसार जिले में बारिश के क्षतिग्रस्त बांधों और नहरों की मरम्मत के लिए एसडीआरएफ से कुल 15 कार्यों के लिए 44.66 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस क्रम में जल संसाधन विभाग को बौंली क्षेत्र में 4 कार्यों पर 22.26 लाख रुपए, सवाई माधोपुर खण्ड में 6 कार्य पर 12 लाख रुपए और खण्डार क्षेत्र में 5 मरम्मत कार्यों पर 10.40 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।