'Bigg Boss 19' में Nehal ने Amaal पर टास्क के दौरान गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। Social Media पर नेहल को जमकर ट्रोल किया गया, जबकि अमल ने बार-बार माफी भी मांगी। अब नेहल की टीम ने सफाई दी है कि ये सब उनके पुराने ट्रॉमा के कारण हुआ और उनका इरादा किसी पर आरोप लगाने का नहीं था। टीम ने नेहल को एक मजबूत महिला बताते हुए उम्मीद जताई कि लोग उनकी स्थिति को समझेंगे। Watch Out <br /> <br />#biggboss19 #amaalmallik #nehalchudasma #colorstv #salmankhan #filmibeat #bollywoodnews #entertainmentnews<br /><br />~ED.348~HT.408~