Surprise Me!

Nepal Sushila Karki: नई PM के सामने आई नई चुनौती, Gen-Z के परिवार आंदोलन को तैयार

2025-09-13 5 Dailymotion

Nepal Protest: सुशीला कार्की (Sushila Karki) ने सबकी सहमति से शुक्रवार को अंतरिम पीएम पद (Nepal PM Sushila Karki ) की शपथ ली. मगर उनके सामने एक बड़ी मुसीबत आ गई है. नेपाल (Nepal News) में एक और प्रदर्शन की आहट सुनाई देने लगी है. नेपाल सरकार के सामने नई डिमांड से हलचल मच गई है. दरअसल, नेपाल में 4 सितंबर को Gen-Z ने भयंकर विरोध-प्रदर्शन किया. सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया. इसमें अब तक 51 लोग मारे जा चुके हैं और हजार की संख्या में लोग घायल हुए हैं. अब इस प्रदर्शन में जो लोग मरे हैं, उनके परिजन सड़कों पर उतर आए हैं. वे नेपाल की सुशीला कार्की सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. <br /> <br />#Sushilakarki #nepalPmsushilakarki #nepalnews #nepalSocialMediaBan #Kathmandu #nepal<br /><br />~PR.88~ED.110~GR.124~HT.96~

Buy Now on CodeCanyon