दशहरे के पर्व को लेकर आन्ध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूरे शहर और कनकदुर्गा मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। लाखों श्रद्धालुओं को एक सहज और भक्तिपूर्ण अनुभव प्रदान करने के लिए अधिकारी तैयारी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। डीएम ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा होगा और ड्रॉन से सभी पर नजर रखी जाएगी।<br /><br /><br />#Dussehra2025 #VijayawadaDussehra #KanakaDurgaTemple #AndhraPradeshFestivals #FestiveVibes #DussehraCelebrations #DroneSurveillance #DevotionalVibes #TempleSecurity #IndianFestivals<br />