अमेरिका ने यमन के हूती लड़ाकों विद्रोही के समुद्री नेटवर्क पर ताजा प्रतिबंघ लगाए हैं। यह कार्रवाई अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने की है, जिसमें 32 लोगों और संस्थाओं को निशाना बनाया गया है। इनमें से चार टैंकरों को भी शामिल किया गया है, जो हूतियों के अवैध तेल व्यापार में शामिल थे। इन पर आरोप है कि ये लोग हूती लड़ाकों को हथियार खरीदने में पैसे और मदद देते थे। इन हथियारों में मिसाइलें और ड्रोन के पार्ट्स शामिल हैं। हूतियों ने इन हथियारों से अमेरिकी फौज, उसके साथियों और व्यापारिक जहाज़ों पर हमला किया। जॉन हर्ले, जो आतंकवाद से जुड़ी खुफिया टीम के बड़े अधिकारी हैं...उन्होंने कहा कि हूती लाल सागर में अमेरिकी सैनिकों और सामान के लिए खतरा हैं। ये हमारे दोस्तों पर भी हमला करते हैं। ईरान के साथ मिलकर समुद्री सुरक्षा को नुकसान पहुँचाते हैं। हम ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे जो अमेरिका और इलाकाई सुरक्षा के लिए खतरा हैं। ट्रेजरी विभाग ने कहा कि हूतियों के हमलों से आम लोगों की जान गई है। इसके साथ ही अमेरिका की अर्थव्यवस्था और दुनिया भर पर असर पड़ा है। मध्य पूर्व में शांति भी खतरे में पड़ गई है। <br /> <br />#Houthi #USSanctions #Israel #China #MiddleEastCrisis #WarUpdate #MaritimeSecurity #OilSmuggling #GlobalTrade #BreakingNews<br /><br />~ED.106~HT.408~
